Type Here to Get Search Results !

➨ वैश्विक सूचकांक में भारत की स्थिति 2017-2018



वैश्विक सूचकांक में भारत की स्थिति 2017-2018

India Ranking in Different Indexes 2017-18 in Hindi – अक्सर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सूचकांको से सम्बन्धित कई प्रश्न पूछे जाते रहे है। जिसमें भारत की स्थिति क्या है, कौनसा देश उस सूचकांक में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान पर है, सूचकांक प्रकाशित करने वाली संस्था या समिति का नाम क्या है आदि तरह के प्रश्न होते है। इन्हीं प्रश्नों के अन्तर्गत हम यहां आपकों वर्ष 20172018 में प्रकाशित सभी सूचकांक की जानकारी दे रहे है। जिसमें विभिन्न वैश्विक सूचकांकों के नाम, उसमें भारत की स्थिति, शीर्ष देशों के नाम व प्रकाशित करने वाली समिति या संस्था का नाम दिए गए है, जो आपके लिए आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

सूचकांक
भारत का स्थान
शीर्ष देश
जारी करने वाली संस्था
व्यापार सुगमता सूचकांक 2018
100वाँ
न्यूजीलैण्ड, सिंगापुर और डेनमार्क शीर्ष तीन स्थान पर
(विश्व बैंक तथा अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम)
वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक 2018
6वाँ
वनवातु (Vanvatu), टोंगा एवं फिलीपींस शीर्ष तीन स्थान पर
जर्मन वॉच
विदेशी निवेश सूचकांक 2017
9वाँ
सं. रा. अमरीका, यूनाइटेड किंगडम एवं चीन शीर्ष तीन स्थान पर
अंकटाड
विदेशी प्रत्यक्ष निवेश विश्वास सूचकांक 2017
8वाँ
सं. रा. अमरीका, जर्मनी एव चीन शीर्ष तीन स्थान पर
एटी कीर्ने
वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2017
40वाँ
स्विट्जरलैण्ड, अमरीका और सिंगापुर शीर्ष तीन स्थान पर
विश्व आर्थिक मंच
गुड कंट्री इंडेक्स, 2017
59वाँ
नीदरलैण्ड, स्विट्जरलैण्ड और डेनमार्क शीर्ष तीन स्थान पर
ब्रिटिश सरकार
वैश्विक मानव पूंजी सूचकांक 2017
103वाँ
नार्वे, फिनलैण्ड और स्विट्जरलैण्ड शीर्ष तीन स्थान पर
विश्व आर्थिक मंच
वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2017
100वाँ
भूख का न्यूनतम स्तर क्रमश: बेलारूस, बोस्निया और हेरजेगोविना (संयुक्त रूप से), चिली, क्रोएशिया में हैं
अन्तर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसन्धान संस्थान (IFPRI)
वैश्विक नवाचार सूचकांक 2017
60वाँ
स्विट्जलैण्ड, स्वीडन एवं नीदरलैण्ड्स शीर्ष तीन स्थान पर
विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन (WIPO), कारनेल विश्वविद्यालय तथा INSEAD : The Business School 'for the World द्वारा संयुक्त रूप से
वैश्विक शान्ति सूचकांक 2017
137वाँ
आइसलैण्ड, न्यूजीलैण्ड एवं पुर्तगाल शीर्ष तीन स्थान पर
इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एण्ड पीस (IEP)
ईज आॅफ डूइंग बिजनेस 2017
100वाँ
न्यूजीलैण्ड, सिंगापुर और डेनमार्क शीर्ष तीन स्थान
विश्व बैंक
अन्तर्राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा अधिकार सूचकांक 2017
43वाँ
संयुक्त राज्य अमरीका, यूनाइटेड किंगडम एवं जर्मनी शीर्ष तीन स्थान पर
ग्लोबल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी सेंटर
वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2017
92वाँ
स्विट्जरलैण्ड, सिंगापुर एवं यूनाइटेड किंगडम शीर्ष तीन स्थान पर
विवश आर्थिक मंच
सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2017
117वाँ
स्वीडन, डेनमार्क और फिनलैण्ड शीर्ष तीन स्थान पर
संयुक्त राष्ट्र 'सतत विकास समाधान नेटवर्क' (SDSN) और बर्टल्समैन स्टिफटंग (Bertelsmann Stiftung) द्वारा संयुक्त रूप से
वैश्विक आर्थिक स्वतन्त्रता सूचकांक 2017
143वाँ
हांगकांग, सिंगापुर और न्यूजीलैण्ड शीर्ष तीन स्थान पर
हेरिटेज फाउंडेशन
वैश्विक खुशहाली सूचकांक 2017
122वाँ
नार्वे, डेनमार्क एवं आइसलैण्ड शीर्ष तीन स्थान पर
संयुक्त राष्ट्र
वैश्विक लैगिक अन्तराल सूचकांक 2017
108वाँ
आइसलैण्ड, नॉर्वे एवं फिनलैण्ड शीर्ष तीन स्थान पर
विश्व आर्थिक मंच
वैश्विक व्यापार आशावादी सूचकांक 2017
7वाँ
इंडोनेशिया को प्रथम स्थान
ग्रांट थोर्नटन अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार रिपोर्ट
विश्व प्रेस स्वतन्त्रता सूचकांक 2016
136वाँ
नार्वे, स्वीडन एवं फिनलैण्ड शीर्ष तीन स्थान पर
रिपोर्ट्स विदाउट बॉर्ड्स
भ्रष्टाचार बोध सूचकांक 2016
79वाँ
डेनमार्क तथा न्यूजीलैण्ड (स्कोर–90) संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर, इसके पश्चात् फिनलैण्ड एवं स्वीडन
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल
अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक 2016
दूसरा
चीन, भारत एवं सं. रा. अमरीका शीर्ष तीन स्थान पर
अर्नेस्ट एण्ड यंग
लॉजिस्टिक्स कुशलता सूचकांक 2016
35वाँ
जर्मनी, लक्सबर्ग और स्वीडन शीर्ष तीन स्थान पर
विश्व बैंक
वैश्विक दासता सूचकांक 2016
चौथा
उत्तर कोरिया, उज्बेकिस्तान एवं कम्बोडिया शीर्ष तीन स्थान पर
वॉक फ्री फाउंडेशन

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. The Eligible and desirous candidates can check out the UP Police Constable General OBC SC ST Cut off 2018. This article is beneficial for those contenders who have participated for the Constable Written Examination in the Uttar Pradesh State. The Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotional Board is going to release the Uttar Pradesh Constable Cut off Marks 2018 soon on the portal. Now download UP Police Constable Cut Off 2018, UP Police Merit List 2018, UP Police Cut off Marks 2018, UP Police Constable Gen/OBC/SC/ST Cut off 2018, UP Police Written Exam Cut off 2018.

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।

Top Post Ad

Below Post Ad