Type Here to Get Search Results !

➨ पंकज आडवाणी 18वीं बार बने विश्व स्नूकर चैंपियन


➨ पंकज आडवाणी 18वीं बार बने विश्व स्नूकर चैंपियन

भारत के पंकज आडवाणी ने 18वीं बार आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियन बन गए है। आडवाणी ने 27 नवंबर को हुए फाइनल में ईरान के आमिर सरखोश को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

बेस्ट ऑफ 15 फ्रेम के प्रारूप पर खेले गए फाइनल में सरखोश ने पहला फ्रेम जीतकर 1-0 की बढ़त कायम कर ली लेकिन इसके बाद आडवाणी ने लगातार 4 फ्रेम जीतकर 4-1 से बढ़त बना ली। 6ठे फ्रेम को सरखोश ने 134 के स्कोर के साथ अपने नाम किया लेकिन आडवाणी इससे विचलित नहीं हुए और अगले 4 फ्रेम जीतकर 1 और स्वर्ण पदक हासिल किया।

आडवाणी ने यह मुकाबला 19-71, 79-53, 98-23, 69-62, 60-05, 0-134, 75-07, 103-4, 77-13, 67-47 से जीता। इससे पहले आडवाणी ने कड़े सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के युवा खिलाड़ी फ्लोरियन नूबल को 7-4 से हराया। ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी 11 में से 4 फ्रेम जीतने में सफल रहा लेकिन आडवाणी ने 50, 57, 68, 67 और 80 के फ्रेम के साथ जीत दर्ज की।


पंकज आडवाणी के 18 विश्व खिताब
● आईबीएसएफ वर्ल्ड स्नूकर चैंपियन : (तीन बार) 2003, 2015, 2017
● वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियन (प्वाइंट फॉर्मेट) : (पांच बार) 2005, 2008, 2014, 2016, 2017
● वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियन (टाइम फॉर्मेट) : (सात बार) 2005, 2007, 2008, 2009, 2012, 2014, 2015
● आईबीएसएफ वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैंपियन  : (दो बार) 2014, 2015
● द वर्ल्ड टीम बिलियर्ड्स चैंपियनशिप : (एक बार) 2014

पंकज आडवाणी: एक परिचय
– पकंज आडवाणी ने बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों खेलों में एकसाथ सफलता प्राप्त की है।
– मात्र 17 वर्ष की आयु में पंकज स्नूकर के राष्ट्रीय चैंपियन बन गए।
– उन्होंने मात्र 19 वर्ष की आयु में स्नूकर और बिलियर्ड्स के तीन विश्व खिताब जीते हैं।
– वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अकों तथा समय दोनों के आधार पर जीत हासिल की है और विश्व खिताब जीते हैं।
– पकंज आडवाणी को ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार (2005) प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad